
जयपुर।
17 जाट रेजिमेंट के सिपाही अवधेश के रहस्यमयी ढंग से लापता होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मूल रूप से भरतपुर निवासी सैनिक अवधेश अलवर में ड्यूटी के दौरान 31 अगस्त से लापता है। एक महीने से भी ज़्यादा बीत जाने के बाद भी उसकी कोई खैर-खबर परिजनों को नहीं मिली है। अब लापता सैनिक की मां की गुहार पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
साजिश की आशंका
लापता सैनिक अवधेश की मां निर्मला देवी ने सेना के अधिकारियों पर उनके सैनिक पुत्र की बुरी तरह से पिटाई कर गायब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुत्र को मारने और लापता बताने की साजिश रचे जाने की आशंका भी जताई है।
सांसद को लिखे पत्र में सैनिक की मां ने लिखा है कि उनका पुत्र अवधेश 31 अगस्त से लापता है। उसे अलवर में जाट रेजिमेंट के अफसरों ने मिलकर मारा और उसे लापता बताने की साजिश रची जा रही है।
सेना के अधिकारी नहीं दे रहे कोई जवाब
सैनिक की मां का कहना है कि अवधेश के बारे में कई बार सेना के अधिकारियों के पूछताछ की गई लेकिन कोई उसके बारे में जानकारी नहीं दे रहा है। उन्होंने इस साजिश से पर्दा उठाने और पुत्र के बारे में अवगत कराने के लिए सांसद से गुहार लगाई है।
रक्षामंत्री से हस्तक्षेप की अपील
लापता सैनिक अवधेश की मां निर्मला देवी की गुहार पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हस्तक्षेप की अपील की है। बेनीवाल ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाया है। साथ ही निर्मला देवी के पत्र की प्रति संलग्न करते हुए मामले की तत्काल रिपोर्ट तलब करने, वस्तुस्थिति की जांच करने और लापता सैनिक के बारे में जानकारी उनके परिजनों को तत्काल पहुंचाने की अपील की है।
तस्वीर हो रही वायरल
सैनिक अवधेश के रहस्यमयी ढंग से लापता होने के गरमाए मामले के बीच उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें सैनिक बुरी तरह से पिटाई के निशान बताता दिखाई दे रहा है।
Updated on:
30 Sept 2020 12:32 pm
Published on:
30 Sept 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
