
10 साल की उम्र में बेचा, दलालों ने जिस्मफरोशी में धकेला, अब पीडि़ता ने वीडियो से जाहिर किया दर्द
जयपुर। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में उधार की राशि नहीं चुकाने पर लड़कियों के खरीद-फरोख्त का मामला फिर सुर्ख़ियों में आया हैं। इस मामले में पीड़ित युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जिस्मफरोशी के दलदल (Prostitution swamp) से निकालने की गुहार समाज व सरकार से लगाई हैं। मामला सामने आने के बाद भीलवाड़ा पुलिस (Bhilwara police) हरकत में आ गई। पीडि़ता का पता लगाकर उसके बयान कलमबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीडि़ता को महज दस साल की उम्र में बेच दिया था। खरीदने वाले दलालों ने उसे जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश रही है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि युवती का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवती ने बताया कि उधारी की राशि नहीं चुकाने पर उसे दस साल की उम्र में सवाई माधोपुर में बेचा दिया गया था। ग्यारह साल की उम्र में दलालों और सौदागरों ने जबरन जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल दिया। तब से अब तक उससे जिस्मफरोशी करवाई जा रही है।
दलालों ने अनैतिक कार्य करवा कर लाखों रुपए कमाए। दलाल इस कार्य से छोड़ने के नाम पर उससे 30 से 40 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। एसपी सिधू ने बताया कि पीडि़ता का पता लगाकर उसकी ओर से अनैतिक कार्य में धकेलने और बेचने का मामला मांडलगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। उसका मेडिकल करवाया गया है। अनुसंधान मांडलगढ़ डीएसपी को सौंपी गई है।
उधर, मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से स्पेशल जानकारी के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधिपति उमेश शर्मा मांडलगढ़ पहुंचे। उन्होंने एएसपी चंचल मिश्रा व डीएसपी कीर्ति सिंह व थाना प्रभारी मनोज जाट की उपस्थिति में दशहरा मैदान के निकट बस्तीवासियों से दशहरा मैदान सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित कर रूबरू सवाल-जवाब किए।
Published on:
17 Mar 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
