जयपुर

solar energy: बिजली ट्रिपिंग से किसान परेशान, रोजाना 8 हजार रुपए तक का नुकसान

Kusum scheme: दिन में तीन से चार बार होने वाली ट्रिपिंग के कारण बिजली उत्पादन बाधित हो रहा है, जिससे किसानों को प्रतिदिन 8 हजार रुपए तक नुकसान हो रहा है।

जयपुरNov 14, 2024 / 02:19 pm

rajesh dixit

solar energy

जयपुर. जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुसुम योजना के तहत 1 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाले किसान बिजली की ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे उन्हें रोजाना हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है। किसानों ने लाभ के उद्देश्य से अपने कई बीघा खेत में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाए। डिस्कॉम ने कनेक्शन देते समय 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था ताकि किसान अधिक से अधिक बिजली उत्पादन कर सकें। लेकिन दिन में तीन से चार बार होने वाली ट्रिपिंग के कारण बिजली उत्पादन बाधित हो रहा है, जिससे किसानों को प्रतिदिन 8 हजार रुपए तक नुकसान हो रहा है।
कुसुम-सी योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने वाले किसानों का कहना है कि, डिस्कॉम ने 24 घंटे बिजली देने और दिन में बिजली बंद न करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, न तो चौबीस घंटे बिजली मिल रही है और न ही मेंटीनेंस का कार्य रात में किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर किसानों ने डिस्कॉम अध्यक्ष को भी अवगत कराया, लेकिन समाधान नहीं मिला।
किसानों का कहना है कि, अगर 15 मिनट के लिए भी ट्रिपिंग होती है, तो सोलर सिस्टम को दोबारा एक्टिव होने में एक घंटे तक लग जाता है। दिन में तीन-चार बार ट्रिपिंग के चलते चार घंटे तक बिजली का उत्पादन कम हो जाता है।
किसान की व्यथा

ट्रिपिंग के कारण हर महीने लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। प्लांट लगाने के लिए छह बीघा खेत भी खराब हो गया है, लेकिन लाभ नहीं हुआ- निर्मल दास स्वामी, सांवरदा, दूदू

Hindi News / Jaipur / solar energy: बिजली ट्रिपिंग से किसान परेशान, रोजाना 8 हजार रुपए तक का नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.