कुसुम-सी योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने वाले किसानों का कहना है कि, डिस्कॉम ने 24 घंटे बिजली देने और दिन में बिजली बंद न करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, न तो चौबीस घंटे बिजली मिल रही है और न ही मेंटीनेंस का कार्य रात में किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर किसानों ने डिस्कॉम अध्यक्ष को भी अवगत कराया, लेकिन समाधान नहीं मिला।
किसानों का कहना है कि, अगर 15 मिनट के लिए भी ट्रिपिंग होती है, तो सोलर सिस्टम को दोबारा एक्टिव होने में एक घंटे तक लग जाता है। दिन में तीन-चार बार ट्रिपिंग के चलते चार घंटे तक बिजली का उत्पादन कम हो जाता है।
किसान की व्यथा ट्रिपिंग के कारण हर महीने लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। प्लांट लगाने के लिए छह बीघा खेत भी खराब हो गया है, लेकिन लाभ नहीं हुआ- निर्मल दास स्वामी, सांवरदा, दूदू