RPSC Paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के तीन पेपर लीक हुए थे। एसओजी की पड़ताल में सामने आया कि 24 दिसम्बर की परीक्षा के दिन पकड़े गए आरोपियों के पास 21 और 22 दिसम्बर को हुई परीक्षा के पेपर भी मिले थे।
जयपुर•Jun 18, 2023 / 11:48 am•
Akshita Deora
RPSC Paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के तीन पेपर लीक हुए थे। एसओजी की पड़ताल में सामने आया कि 24 दिसम्बर की परीक्षा के दिन पकड़े गए आरोपियों के पास 21 और 22 दिसम्बर को हुई परीक्षा के पेपर भी मिले थे। इसके बाद आरपीएससी ने दो और पेपर निरस्त कर दिए। 8 लाख 25 हजार 16 अभ्यर्थियों को अब दोबारा परीक्षा देनी होगी। राजस्थान पत्रिका ने शनिवार के अंक में प्रकाशित खबर में खुलासा किया था कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही पेपर लीक कर दिया था।
इसके बाद आरपीएससी जागा और पेपर निरस्त करने का निर्णय लिया। अब यह परीक्षा 30 जुलाई को दो पारियों में कराई जाएगी। आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने 24 दिसम्बर ही नहीं उससे पहले 21 व 22 दिसम्बर की परीक्षा का पेपर भी गिरोह को बेचा था। कटारा ने तीन परीक्षा के लिए दो-दो सैट तैयार कराए थे। एक परीक्षा के दो सैट में से कौन सा पेपर प्रिंट होगा, यह कटारा को पता नहीं था। इसलिए उसने तीनों परीक्षा के लिए तैयार सभी छह सैट साठ लाख रुपए लेकर आरोपी शेर सिंह मीणा को सौंप दिए थे। शेर सिंह की गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने उसके मोबाइल से बरामद किए पर्चे को परीक्षा पेपर से मिलान किया तो तीनों परीक्षा के अस्सी प्रतिशत सवाल हू-ब-हू मिले।
क्रम बदला, दूसरे सवाल किए शामिल
आरोपियों ने अपने बचाव के लिए कई जुगत लगाई थी। इसी के तहत शेरसिंह अभ्यर्थियों को बेचने के लिए जो पेपर टाइप कराया उसमें मूल पेपर के सवाल के साथ कई और सवाल शामिल किए। इसके अलावा इन सवालों के क्रम भी बदल दिए। मिलान करने पर पुलिस ने पाया कि पेपर में आने वाले सवालों के क्रम भले ही बदले हुए मिले, लेकिन वे हू-ब-हू लिखे हुए थे।
Hindi News / Jaipur / 3 पेपर लीक, 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को जुलाई में फिर देनी होगी परीक्षा