एसओजी के एडीजी वी.के.सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दिनेश कुमार बाडमेर के धौरीमन्ना स्थित जांबो जी का मंदिर क्षेत्र निवासी है। उसकी 119 वीं मैरिट बनी थी। पेपर लीक खुलासे के बाद एसओजी ने जो परीक्षा ली थी उसमें दिनेश कुमार ने हिंदी के 99 सवाल में से 73 तथा समान्य ज्ञान के 76 सही उत्तर दिए थे। एसओजी ने उसे अदालत में पेश कर 17 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। उसने परीक्षा से पहले ओमप्रकाश ढाका के माध्यम से जगदीश बिश्नोई और यूनीक भांभू से लीक हुआ पेपर पढ़ा था।
ये हुए फरार
सॉल्वर उदयपुर जेल से गिरफ्तार थानेदार भर्ती परीक्षा के साल्वर चितलवाना निवासी गमाराम को एसओजी ने उदयपुर जेल से गिरफ्तार किया है। उसने 14 सितम्बर 2021 की परीक्षा का पेपर जगदीश बिश्नोई के लिए साल्व किया था। इसके बाद 15 को खुद भी परीक्षा में बैठा था। उसकी 70 वीं मैरिट बनी थी, लेकिन वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार होने पर जाॅइन नहीं कर सका था। इसी तरह वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा से पहले एसआई परीक्षा पेपर लीक में लिप्त रहे अरुण शर्मा (32) निवासी श्रीमाधोपुर को अजमेर तथा राजीव बिश्नोई (29) निवासी सरनाउ सांचौर को एसओजी ने उदयपुर जेल से गिरफ्तार किया है।
- गोविंद कुमार निवासी बदरूना सांचौर
मैरिट 39
परीक्षा केन्द्र जयपुर
एसओजी की परीक्षा में सही जवाब
हिंदी 68
सामान्य ज्ञान 72
एसओजी जांच ये आई भूमिका :- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हो चुके गमाराम ने लीक पेपर पढ़ाया
यह भी पढ़ें
राजस्थान में फिर जोर पकड़ेगा मानसून, ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, 15 जुलाई से होगी झमाझम बारिश
- शंकर लाल धौरीमन्ना बाड़मेर
मैरिट 144
परीक्षा केन्द्र जयपुर
एसओजी की परीक्षा में सही जवाब
हिंदी 46
सामान्य ज्ञान 62
एसओजी जांच ये आई भूमिका : ओमप्रकाश ढाका से परीक्षी से पहले लीक पेपर पढ़ा। - प्रियंका कुमारी निवासी देवड़ा जालोर
मैरिट 132
परीक्षा केन्द्र जयपुर
एसओजी की परीक्षा में सही जवाब
हिंदी 62
सामान्य ज्ञान 54
एसओजी जांच ये आई भूमिका : कालेर गैंग ने ब्लूटूथ से नकल कराई
यह भी पढ़ें
जयपुर डिस्कॉम का बिजली मित्र ऐप अपडेट, 10 नए फीचर और जुड़े, 50 लाख उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले
- मोनिका निवासी तारपुरा सीकर
मैरिट 34
परीक्षा केन्द्र अजमेर
एसओजी की परीक्षा में सही जवाब
हिंदी 32
सामान्य ज्ञान 34
सॉल्वर उदयपुर जेल से गिरफ्तार थानेदार भर्ती परीक्षा के साल्वर चितलवाना निवासी गमाराम को एसओजी ने उदयपुर जेल से गिरफ्तार किया है। उसने 14 सितम्बर 2021 की परीक्षा का पेपर जगदीश बिश्नोई के लिए साल्व किया था। इसके बाद 15 को खुद भी परीक्षा में बैठा था। उसकी 70 वीं मैरिट बनी थी, लेकिन वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार होने पर जाॅइन नहीं कर सका था। इसी तरह वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा से पहले एसआई परीक्षा पेपर लीक में लिप्त रहे अरुण शर्मा (32) निवासी श्रीमाधोपुर को अजमेर तथा राजीव बिश्नोई (29) निवासी सरनाउ सांचौर को एसओजी ने उदयपुर जेल से गिरफ्तार किया है।
अब तक 62 गिरफ्तार, इनमें से 36 चयनित अभ्यर्थी
एसओजी ने उप निरीक्षक पेपर लीक मामले में आधा दर्जन गैंग के 26 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। सुरेश ढाका को छोड़ अन्य सभी गैंग के आका जेल में हैं। इनमें जगदीश बिश्नोई, पोरव कालेर, अशोक नाथावत, भूपेन्द्र सारण, शेर सिंह मीना, गमाराम व अन्य शामिल हैं। इनके अलावा 36 थानेदार गिरफ्तार किए हैं। इनमें से 33 ऐसे हैं जो जाॅइनिंग के बाद आरपीए और किशनगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे थे। तीन ऐसे हैं जो चयनित तो हुए थे, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया था।
एसओजी ने उप निरीक्षक पेपर लीक मामले में आधा दर्जन गैंग के 26 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। सुरेश ढाका को छोड़ अन्य सभी गैंग के आका जेल में हैं। इनमें जगदीश बिश्नोई, पोरव कालेर, अशोक नाथावत, भूपेन्द्र सारण, शेर सिंह मीना, गमाराम व अन्य शामिल हैं। इनके अलावा 36 थानेदार गिरफ्तार किए हैं। इनमें से 33 ऐसे हैं जो जाॅइनिंग के बाद आरपीए और किशनगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे थे। तीन ऐसे हैं जो चयनित तो हुए थे, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया था।