Rajasthan Assembly Election: विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशियों के डोर-टू-डोर कैम्पेन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी आक्रामक तरीके से प्रचार करेगी। पार्टी ने मंथन किया है कि इस बार सभी प्रत्याशियों का सोशल मीडिया हैंडल पार्टी के जरिए ही संचालित किया जाए।
जयपुर•Aug 20, 2023 / 12:14 pm•
Akshita Deora
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. Rajasthan Assembly Election: विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशियों के डोर-टू-डोर कैम्पेन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी आक्रामक तरीके से प्रचार करेगी। पार्टी ने मंथन किया है कि इस बार सभी प्रत्याशियों का सोशल मीडिया हैंडल पार्टी के जरिए ही संचालित किया जाए। इसके लिए दिल्ली से भाजपा की सोशल मीडिया टीम जल्द ही राजस्थान आएगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई नेता, विधायक ऐसे हैं, जो अब भी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं है, जबकि कांग्रेस की तेजी से सक्रियता बढ़ी है।
इससे चिंतित पार्टी हर विधानसभा सीट पर अलग-अलग एक्सपर्ट को सोशल मीडिया का जिम्मा देगी, जो सीधे उस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और उसकी सोशल मीडिया टीम से संपर्क में रहे। पार्टी की कैम्पेनिंग के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र में हर दिन होने वाली गतिविधि का प्रचार किया जाएगा। फिलहाल अब यह तय करना है कि प्रत्याशी के सोशल मीडिया अकाउंट को ही उपयोग किया जाए या नया अकाउंट बनाया जाए। भाजपा सभी 200 सीट पर प्रचार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही।
Hindi News / Jaipur / चुनावी साल में बीजेपी की नई रणनीति, दिल्ली से जल्द राजस्थान पहुंचेगी ये टीम, इनके सोशल मीडिया करेगी हैंडल