15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बस्सी में कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 13, 2023

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बस्सी में कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 किलो 225 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उड़ीसा से लाना बताया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी केशव राय मूलतः वाराणसी उत्तर प्रदेश हाल भिवाड़ी अलवर का रहने वाला है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्कर है।

उड़ीसा से ट्रेन में लाया था गांजा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा लेने के लिए ट्रेन से उड़ीसा गया था। उड़ीसा के मुन्नी गुडडा जिला रायगढ़ा से अज्ञात व्यक्ति से 10 किलो गांजा पचास हजार रुपए में खरीदकर लाया था। आरोपी पावर्तीपुरम (आंध्रप्रदेश) से समता एक्सप्रेस में बैठकर आगरा तक आया और वहां से बस द्वारा रामगढ़ शेखावटी सीकर में गांजा की सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए पार्वतीपुरम (आंध्रप्रदेश) से फरीदाबाद का रेल टिकट बनवाया। पुलिस पूछताछ में बताया कि 6 राज्यों (आंध्रप्रदेश,उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश) से होता हुआ राजस्थान के जिलों में सप्लाई करता है।