जयपुर

एसएमएस अस्पताल का होगा कायाकल्प, पेशेंट सेंट्रिक बनेगा

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज व एसएमएस समेत उससे सम्बद्ध अन्य अस्पताल को सरकार मॉडल हॉस्पिटल के तौर पर विकसित करेगी। इससे न केवल अस्पतालों की सूरत बदलेगी और उनमें सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि उन्हें पेशेंट सेंट्रिक भी बनाया जाएगा। यह निर्णय एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष संवाद कार्यक्रम में […]

जयपुरJan 21, 2025 / 04:25 pm

Amit Pareek

एसएमएस अस्पताल

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज व एसएमएस समेत उससे सम्बद्ध अन्य अस्पताल को सरकार मॉडल हॉस्पिटल के तौर पर विकसित करेगी। इससे न केवल अस्पतालों की सूरत बदलेगी और उनमें सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि उन्हें पेशेंट सेंट्रिक भी बनाया जाएगा। यह निर्णय एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष संवाद कार्यक्रम में लिया गया। इसमें बताया गया कि एसएमएस अस्पताल को चरणबद्ध रूप से कार्य करते हुए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) एवं जेसीआइ स्टैंडर्ड के अनुसार विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने कहा कि प्रयास है कि आगामी दो वर्ष में एसएमएस अस्पताल नए और आधुनिक रूप में विकसित हो। वहीं, वास्तुविद अनूप भरतरिया ने एसएमएस अस्पताल की विकास योजनाओं पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। संवाद के दौरान प्रतिभागियों ने एसएमएस अस्पताल के विकास एवं पेशेंट फ्रेंडली सुविधाओं के लिए सुझाव दिए।

Hindi News / Jaipur / एसएमएस अस्पताल का होगा कायाकल्प, पेशेंट सेंट्रिक बनेगा

लेटेस्ट जयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.