यह है पूरा मामला ( Coronavirus In Rajasthan )
अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि वार्ड बॉय रामगंज का रहने वाला है। करीब 15 दिन पहले उसे जुकाम खांसी की शिकायत हुई। इस पर उसने अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया जो कि नेगेटिव आया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे घर पर ही क्वारेंटाइन में रहने के लिए भेज दिया। रामंगज में घर-घर सर्वे में लिए गए सैंपल के दौरान युवक और उसकी मां की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आ गई। दोनों को एसएमएस अस्पताल के रेडियोथैरेपी वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं युवक के पिता और बहन को भी चरक भवन में भर्ती किया गया है। दोनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि वार्ड बॉय रामगंज का रहने वाला है। करीब 15 दिन पहले उसे जुकाम खांसी की शिकायत हुई। इस पर उसने अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया जो कि नेगेटिव आया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे घर पर ही क्वारेंटाइन में रहने के लिए भेज दिया। रामंगज में घर-घर सर्वे में लिए गए सैंपल के दौरान युवक और उसकी मां की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आ गई। दोनों को एसएमएस अस्पताल के रेडियोथैरेपी वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं युवक के पिता और बहन को भी चरक भवन में भर्ती किया गया है। दोनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
1272 लोगों के लिए सैम्पल रामगंज और आस—पास इलाकों में घर—घर सैम्पलिंग ने जोर पकड़ लिया है। शनिवार को 1272 सैम्पल लिए गए। इनमें 109 नाहरगढ़ रोड, 99 मुस्लिम मुसाफिर खाना एमडी रोड, 319 मोती कटला डिस्पेंसरी, 247 रामगंज डिस्पेंसरी, 310 रहमानिया मस्जिद, 48 कोहिनूर होटल, 39 होटल पाम, 44 कचंन दीप होटल, 27 नीलम होटल और 30 होटल टाउन में क्वारेंटाइन मे रह रहे लोगों के सैम्पल लिए गए।