जयपुर

डेढ़ करोड़ के स्मार्ट फोन चोरी, सिर्फ सैमसंग और एप्पल ही उठाए , दो दिन पहले ही आया था नया स्टॉक

Rajasthan News: : वे सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं, लेकिन सीसीटीवी से बचने का जुगाड़ वे पहले ही करके आए थे। सभी ने चेहरा छुपाया हुआ था। वे शटर का लॉक तोड़कर शोरुम में घुसे और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।

जयपुरNov 06, 2024 / 11:12 am

JAYANT SHARMA

Jaipur crime news: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। चोरी की एक बड़ी वारदात के बाद पूरे शहर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ चुकी है। शहर भर में नाकाबंदी की गई है और चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। घटना मोबाइल फोन शोरुम में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मोबाइल चोरी की है। जवाहर नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। फोरेसिंक टीम की मदद लिए जाने के साथ ही डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।
दरअसल जवाहर नगर क्षेत्र में स्थित पंचवटी सर्किल के नजदीक हॉट स्पॉट मोबाइल फोन शोरुम में यह वारदात हुई है। शोरूम के मालिक ने आज सवेरे पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की तो पता चला कि बाइक पर आए तीन युवकों ने ये वारदात की है। वे सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं, लेकिन सीसीटीवी से बचने का जुगाड़ वे पहले ही करके आए थे। सभी ने चेहरा छुपाया हुआ था। वे शटर का लॉक तोड़कर शोरुम में घुसे और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही नया स्टॉक आया था। एप्पल और सैमसंग जैसी महंगी कंपनी के फोन ही चोरों ने चुराए हैं। जिनकी कीमत करीब एक करोड़ पचास लाख रुपए तक है। दूसरे सस्ते एंड्रायॅड फोन को चोरों ने छुआ तक नहीं। इन फोन की कीमत भी पंद्रह हजार से करीब तीस-पैंतीस हजार तक की है। पुलिस को पूरे सीसीटीवी फुटेज सौंप दिए गए हैं।
पुलिस का मानना है कि पूरी तरह से रेंकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों को यह पता था कि शोरुम में नया स्टॉक आने वाला है। जब ये स्टॉक आया तो इस स्टॉक को डिस्प्ले किया गया। उसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पर रखे हुए एक बैग में सभी महंगे फोन ले गए। तीन चोर बाइक पर आए थे। जिनमें से दो बाहर ही निगरानी करते रहे और तीसरे ने अंदर जाकर वारदात कर ड़ाली। उल्लेखनीय है कि पंचवटी सर्किल इलाका शहर के सबसे पॉश इलाकों में आता है। वहां पर इस तरह की वारदात होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होना तय है।

Hindi News / Jaipur / डेढ़ करोड़ के स्मार्ट फोन चोरी, सिर्फ सैमसंग और एप्पल ही उठाए , दो दिन पहले ही आया था नया स्टॉक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.