जयपुर

हेल्थ और वेलनेस के मंत्र देगा एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट-2024

जयपुरवासी हेल्थ और वेलनेस के मंत्रों से रू-ब-रू होंगे। मौका होगा, अपने तरह के खास चौथे एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट-2024 के आयोजन का। संस्कृति युवा संस्था की ओर से 21-22 दिसंबर को जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज के पीकॉक कोर्ट में फेस्टिवल का आयोजन होगा।

जयपुरNov 05, 2024 / 03:31 pm

imran sheikh

जयपुर। जयपुरवासी हेल्थ और वेलनेस के मंत्रों से रू-ब-रू होंगे। मौका होगा, अपने तरह के खास चौथे एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट-2024 के आयोजन का। संस्कृति युवा संस्था की ओर से 21-22 दिसंबर को जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइज के पीकॉक कोर्ट में फेस्टिवल का आयोजन होगा। इसमें एक्सपर्ट्स हेल्थ और वेलनेस के टिप्स देंगे। साथ ही एंटरटेनमेंट का डोज भी मिलेगा। विश्व स्तरीय महोत्सव में हेल्थ, कॉरपोरेट और स्पिरिचुअल एक्सपर्ट्स के साथ-साथ सिने जगत के सितारे भी मंच साझा करेंगे। फेस्ट में 25 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
फेस्ट के सह-संस्थापक नरिशंत शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि फेस्टिवल में हेल्थ एंड वेलनेस के अलग-अलग आयामों से जुड़े 100 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न् सेशंस के जरिए अपनी बात रखेंगे। फेस्टिवल का मंच समाज को एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेगा। इस बार ऐसे सत्र और गतिविधियों को भी शामिल किया गया है, जो लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूक करेगी और मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त भी बनाएगी। वहीं आयोजन समिति के चेयरमैन अमित अग्रवाल ने कहा कि फेस्ट के जरिए हेल्थ, वेलनेस के टिप्स के साथ-साथ मनोरंजन के माध्यम से आगंतुक अद्वितीय अनुभव हासिल करेंगे।
फेस्ट में कबीर कैफे बैंड की लाइव परफॉर्मेंस होगी। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, मोटिवेशनल स्पीकर्स, हेल्थ एक्सपर्ट्स और लाइफस्टाइल गुरुओं की उपस्थिति इस फेस्ट को खास बनाएगी। वेलनेस, योग, फिटनेस और मेडिटेशन से जुड़े कई सेशंस भी शामिल किए गए हैं। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस स्टार्टअप सेशन एंड अवॉर्ड्स, एच आर वेलनेस सेशन एंड अवॉर्ड्स, चेस टूर्नामेंट, युद्धम, वर्कशॉप्स और हेल्थ एंड लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन, हील विथ म्यूजिक जैसी गतिविधियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।

Hindi News / Jaipur / हेल्थ और वेलनेस के मंत्र देगा एसके वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट-2024

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.