जयपुर

Rajasthan में आधी रात मौतों से सनसनी, अब तक 6 लोगों की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती, कई सीरियस चल रहे

Big accident in Rajasthan: गुस्साई पब्लिक ने दूसरे ट्रक को रोक लिया और आग के हवाले कर दिया। चालक जान बचाकर मुश्किल से भाग सका। व

जयपुरNov 29, 2023 / 01:19 pm

JAYANT SHARMA

demo pic

Big Accident in Rajasthan: राजस्थान में आधी रात एक के बाद एक कई मौतें हुई हैं सड़क हादसों में। इन हादसों में छह मौतों के अलावा बीस लोग अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से कईयों की हालत तो बेहद सीरियस बनी हुई है। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ये सड़क हादस जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और राजसमंद जिलों में हुए हैं। इन हादसों के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों से फंसे हुए घायलों और शवों को निकालने में ऐडी से चोटी तक का जोर लगा दिया लेकिन समय रहते सभी को निकाल लिया गया। यही कारण है कि मौतों की संख्या छह पर थम गई, नहीं तो हादसे बढ़ सकते थे।
सबसे पहले देर रात जयपुर में सड़क हादसे हुए। जयपुर के नरेना इलाके में नीलगाय आ जाने के कारण एक कार बेकाबू होकर पलट गई। फिल्मों की तरह कार पहले तो काफी दूरी तक घिसटती चली गई और बाद में पलट गई। उसमें आठ लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर जयपुर ग्रामीण में ही गोविंदगढ़ इलाके में कार का टायर फट जाने के कारण कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। कार चालक ने दम तोड़ दिया, दूसरे सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी तरह राजसमंद जिले में भी देर रात चारभुजा थाना इलाके में एक स्लीपर बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई और बारह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत तो बेहद ही गंभीर बनी हुई है। इसी तरह से जोधपुर जिले के लूणी इलाके में एक ट्रक से कुचले जाने के कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई। गुस्साई पब्लिक ने दूसरे ट्रक को रोक लिया और उसके आग के हवाले कर दिया। चालक जान बचाकर मुश्किल से भाग सका। वहीं भरतपुर जिले में भी एक ट्रक की टक्कर लगने से कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना है। ट्रक में आग लग गई थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan में आधी रात मौतों से सनसनी, अब तक 6 लोगों की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती, कई सीरियस चल रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.