जयपुर

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा: पति-पत्नी सहित 6 लोगों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाले शव

Road Accident In Barmer: राजस्थान में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रेलर से टकराने से हुआ। मृतकों में पति और पत्नी सहित एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं।

जयपुरNov 14, 2023 / 09:57 am

Santosh Trivedi

Road Accident In Barmer Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रेलर से टकराने से हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति और पत्नी सहित एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं।


दो कारों में जैसलमेर घूमने जा रहे थे

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव के एक ही परिवार के लोग दो कारों में दिवाली पूजा के बाद घूमने के लिए जैसलमेर जा रहे थे। इस दौरान सोमवार शाम को सूरते की बेरी एनएच-68 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने ओवरटेक करते हुए कार को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार में शव फंस गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया।


एक महिला ने अहमदाबाद ले जाते समय तोड़ा दम

धोरीमन्ना एसएचओ सुखराम विश्नोई ने बताया कि हादसे में धनराज सोनवणे, बेटी स्वरांजली धनराज सोनवणे (उम्र 5), गायत्री योगेश सालुंखे (उम्र 30), प्रशांत योगेश सालुंखे (उम्र 7), भाग्यलक्ष्मी सालुंखे (उम्र 1 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सुरेखा सोनवणे पत्नी धनराज गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनको धोरीमन्ना से अहमदाबाद रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, दिल्ली के तीन लोगों की मौत


यह भी पढ़ें

सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, परिजनों की चीतकार से रो पड़ा पूरा गांव



Hindi News / Jaipur / राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा: पति-पत्नी सहित 6 लोगों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाले शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.