दो कारों में जैसलमेर घूमने जा रहे थे
पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव के एक ही परिवार के लोग दो कारों में दिवाली पूजा के बाद घूमने के लिए जैसलमेर जा रहे थे। इस दौरान सोमवार शाम को सूरते की बेरी एनएच-68 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने ओवरटेक करते हुए कार को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार में शव फंस गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
एक महिला ने अहमदाबाद ले जाते समय तोड़ा दम
धोरीमन्ना एसएचओ सुखराम विश्नोई ने बताया कि हादसे में धनराज सोनवणे, बेटी स्वरांजली धनराज सोनवणे (उम्र 5), गायत्री योगेश सालुंखे (उम्र 30), प्रशांत योगेश सालुंखे (उम्र 7), भाग्यलक्ष्मी सालुंखे (उम्र 1 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सुरेखा सोनवणे पत्नी धनराज गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनको धोरीमन्ना से अहमदाबाद रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।