जयपुर

सवारियां बनकर ई-रिक्शा में बैठकर पर्स और जेब में लगा रहे सेंध

विश्वकर्मा थाना इलाके में ई-रिक्शा से ऑफिस जा रहे युवक के पास बैठे लड़कों ने जेब से पचास हजार रुपए निकाल लिए। पैसे निकालते समय अहसास होने पर युवक ने लड़कों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह भागकर भीड़ में ओझल हो गए।

जयपुरMay 02, 2023 / 11:38 am

Lalit Tiwari

सवारियां बनकर ई-रिक्शा में बैठकर पर्स और जेब में लगा रहे सेंध

विश्वकर्मा थाना इलाके में ई-रिक्शा से ऑफिस जा रहे युवक के पास बैठे लड़कों ने जेब से पचास हजार रुपए निकाल लिए। पैसे निकालते समय अहसास होने पर युवक ने लड़कों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह भागकर भीड़ में ओझल हो गए। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। उधर मानसरोवर थाना इलाके में मेट्रो स्टेशन से उतरकर ऑटो रिक्शा से जा रही महिला के पर्स से सोने की चेन चुरा ली।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बालाजी विहार माचड़ा हरमाड़ा निवासी चन्द्र प्रकाश सेन ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 1 मई को वह अपने ऑफिस टोडी हरमाडा जा रहा था। रोड नम्बर 14 पर वह वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी ई-रिक्शा आने पर वह आगे की सीट पर बैठ गया। तीन युवक इसी दौरान उसे घेरकर बैठने लगे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी जेब में 50 हजार रुपए, आधार कार्ड और हिसाब के कागज रखे थे। इसी दौरान उन्हें जेब से पैसे निकलने का अहसास हुआ तो उन्होंने जेब संभाली तो उसमें रखे पैसे गायब थे। जब उन्होंने तीनों लड़कों को देखा तो वह भागते हुए नजर आए। इस पर उन्होंने कुछ देर तक पीछा भी किया लेकिन वह वाहनों की भीड़ में ओझल हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश उसकी जेब में रखे पचास हजार रुपए और आधार कार्ड चुरा ले गए।
महिला के पर्स से चेन पार

उधर मानसरोवर थाना इलाके में बदमाश सवारी बनकर ऑटो में बैठी महिला का पर्स खोलकर उसमें से सोने की चेन चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कागदीवाडा ब्रह्मपुरी निवासी आरती गुप्ता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह छोटी चौपड़ से मेट्रो से मानसरोवर आई थी। मेट्रो स्टेशन से बाहर आने के बाद वह ऑटो रिक्शा में बैठकर पत्रकार रोड चेतन नगर प्रि्ंस होटल एक शादी समारोह में जा रही थी। आरती का कहना है कि जब वह ऑटो में बैठी थी, इसी दौरान तीन लड़के और एक महिला उनके पास आकर बैठ गई। कुछ दूरी पर जाने के बाद वह ऑटो से उतर गई। ऑटो से उतरने के बाद जब उसने पर्स संभाला तो वह खुला हुआ था और उसमें रखी सोने की चेन गायब थी।

Hindi News / Jaipur / सवारियां बनकर ई-रिक्शा में बैठकर पर्स और जेब में लगा रहे सेंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.