मुख्य सचिव उषा शर्मा ने हालात की समीक्षा के लिए मंगलवार को वीसी के जरिए उच्चस्तरीय बैठक ली। उन्होंने धर्मगुरूओं से भी साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इंटरनेट बंदी के आदेश
प्रदेश में इंटरनेट पर पाबंदी का निर्णय किया गया है। इसकी पालना में मंगलवार शाम उदयपुर, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। अजमेर संभाग में बुधवार रात 12 बजे तक और जयपुर संभाग में बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। अन्य संभागीय आयुक्त भी देर रात तक आदेश जारी करते रहे। हालांकि, लैंडलाइन फोन, मोबाइल वॉयस कॉल, लीजलाइन ब्रॉडबैंड संचालित होते रहेंगे।
आरएसी की पांच कंपनी व 500 पुलिसकर्मी भेजे आरएएसी एडीजी जंगा श्रीनिवास राव, एडीजी एसीबी दिनेश एमएन, डीआइजी राजेन्द्र गोयल, एसपी राजीव पचार को मौके पर भेजा गया है। उदयपुर क्षेत्र में 30 आरपीएस अधिकारियों के साथ 5 आरएसी कंपनी भी तैनात की है। पुलिस अधिकारियों के अलावा 600 पुलिसकर्मी भी उदयपुर भेजे हैं।
डीजीपी ने की अपील डीजीपी एमएल लाठर ने भी आमजन से वीभत्स वीडियो को वायरल नहीं करने और मीडिया चैनल्स पर इसे नहीं दिखाने की अपील की है।