23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकल कामकाजी महिला को भी बच्चा गोद लेने का अधिकार : बॉम्बे हाईकोर्ट

निचली अदालत का फैसला रद्द, कहा- कामकाजी होने का हवाला देकर एकल महिला को बच्चा गोद लेने से मना करना मध्ययुगीन रूढि़वादी मानसिकता को दर्शाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Apr 14, 2023

एकल कामकाजी महिला को भी बच्चा गोद लेने का अधिकार : बॉम्बे हाईकोर्ट

एकल कामकाजी महिला को भी बच्चा गोद लेने का अधिकार : बॉम्बे हाईकोर्ट

मुम्बई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा कि सिंगल पैरेंट को इस आधार पर बच्चा गोद लेने के लिए अपात्र नहीं ठहराया जा सकता कि वे कामकाजी होने से बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। जस्टिस गौरी गोडसे की एकल पीठ ने कहा कि सिंगल पैरेंट कामकाजी होने के लिए बाध्य हैं। कामकाजी होने का हवाला देकर उन्हें बच्चा गोद लेने से मना करना मध्ययुगीन रूढि़वादी मानसिकता को दर्शाता है।
कोर्ट ने 47 साल की एक तलाकशुदा महिला को अपनी भांजी को गोद लेने की अनुमति दे दी। मार्च, 2022 में भुसावल (महाराष्ट्र) के सिविल कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए पेशे से शिक्षिका इस महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में उसने अपनी बहन की बेटी को गोद लेने की इजाजत मांगी थी। जस्टिस गोडसे ने कहा, कानून एकल माता-पिता को दत्तक माता-पिता होने के योग्य मानता है, लेकिन निचली अदालत का दृष्टिकोण कानून के मूल उद्देश्य को विफल कर देता है। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को रद्द करते हुए भुसावल नगर परिषद को इस महिला का नाम मां के रूप में शामिल करने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को संशोधित करने का निर्देश दिया।

निचली अदालत का आदेश निराधार...
सिविल कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि चूंकि वह कामकाजी और तलाकशुदा महिला है, वह बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाएगी। बच्चे को अपने जैविक माता-पिता के साथ रहना चाहिए। महिला ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा था कि निचली अदालत की इस तरह की टिप्पणी अन्यायपूर्ण है। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को निराधार बताया।