ऐसे में शहरवासी ऑनलाइन पास खरीदते समय यह ध्यान रखें, कि अधिकृत साइट zomato live और scope entertainment से ही प्रवेश पास खरीदे एवं अन्य साइटों से पास नहीं खरीदें। अवैध एवं अनाधिकृत पास से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस को फोन नंबर 100 और वाट्सएप हेल्पलाईन न. 7300363636 पर की जा सकती है।
हाल ही पांच राज्यों में ईडी की कार्रवाई
बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कॉन्सर्ट के टिकटों की हेराफेरी के मामले में पांच राज्यों में 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। फर्जी टिकट बिक्री के संबंध में एफआइआर दर्ज होने के बाद ईडी ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलूरु में कार्रवाई की थी। ईडी ने छापे के दौरान कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिमकार्ड जब्त किए थे। वहीं, शहर में लोगों ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम चैनल के जरिये 45 हजार रुपए तक में ब्लैक में टिकट खरीदे हैं, जबकि टिकट की कीमत तीन हजार से 14 हजार रुपए तक है। यह भी पढ़ें
जयपुर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, वीडियो शेयर कॉन्सर्ट की दी जानकारी
दिलजीत दोसांझ ने नाहरगढ़ से देखा सनराइज, बोले ये एक चमत्कार, जो रोज होता है
जयपुर। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का रविवार 3 नवंबर को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी)में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के तहत लाइव कॉन्सर्ट होगा। इस सिलसिले में दिलजीत शुक्रवार को चार्टर प्लेन से गुलाबी नगरी पहुंचे। होटल में उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया, जहां वे फनी अंदाज में नजर आए और डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किया। जेईसीसी में आयोजित होने वाले शो की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक कॉन्सर्ट में १५ हजार से अधिक लोग पहुंचने की संभावना है। शो में दर्शकों की एंट्री के लिए 6 गेट बनाए गए हैं। शो में कई लेयर की सिक्योरिटी देखने को मिलेगी।