दरअसल, अपनी सिंगापुर यात्रा के तीसरे दिन राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों के साथ मुलाकात की और उन्हें प्रदेश के औद्योगिक पार्कों और शहरी विकास परियोजनाओं, एविएशन एमआरओ, इंजीनियरिंग, मीडिया, बैंकिंग और वित्त जैसे क्षेत्रों में निवेश का आमंत्रण दिया। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर के शहरी पुनर्विकास प्राधिकरण (अर्बन रिडेवलपमेंट अथॉरिटी) और वहां की एक प्रमुख कंसल्टेंसी कंपनी सुरबाना जुरोंग के परिसरों का भी दौरा किया।
यह भी पढ़ें
भारत का आखिरी सती कांड: 4 सिंतबर 1987 की वो दोपहर…जब जल उठा था दिवराला; जानें कौन थी रूप कंवर?
राज्यवर्धन राठौड़ ने सिंगापुर को किया आमंत्रित
इन बैठकों के बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “हमने सिंगापुर को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के ‘पार्टनर कंट्री’ बनने के लिए आमंत्रित किया है। हमने बुधवार को सिंगापुर की कई प्रमुख कंपनियों के साथ बैठकें कीं, जो राज्य में औद्योगिक पार्क, शहरी विकास, डेटा सेंटर, एविएशन एमआरओ जैसे कई क्षेत्रों में निवेश करने के इच्छुक हैं। राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें हम अपना पूरा समर्थन देने के लिए तैयार हैं।” इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर स्थित इंजीनियरिंग और शहरी विकास कंसल्टेंसी कंपनी सुरबाना जुरोंग के परिसर का भी दौरा किया, जहां उनकी अगवानी कंपनी के ग्रुप सीईओ सीन चियाओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने की। इस बैठक के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राठौड़ ने राजस्थान में हो रहे ढांचागत विकास के बारे में जानकारी दी और उन्हें राजस्थान की विकास में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया।
यह भी पढ़ें