scriptJaipur News: कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार | sindhi camp two accused arrested car robbery | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Jaipur Crime News पुलिस ने पड़ताल करने के बाद सचिन सिंह और दीपक सिंह चौहान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार बरामद कर ली।

जयपुरDec 23, 2024 / 07:55 am

Alfiya Khan

crime in jaipur
जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार चालक को रानोली ले जाने की कहकर रास्ते में मारपीट कर लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक सिंह चौहान सीकर और सचिन सिंह फतेहपुर सीकर का रहने वाला है।
आरोपी 1 दिसंबर को सिंधी कैंप पर भोजन कर रहे चालक अशोक कुमार को रानोली ले जाने की कहकर ले गए थे। रास्ते में मारपीट कर 6 हजार रुपए, मोबाइल और कार छीन ले गए थे। पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया। सीसीटीवी फुटेज के जरिये रूट मैप तैयार कर लिया। पुलिस ने पड़ताल करने के बाद सचिन सिंह और दीपक सिंह चौहान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार बरामद कर ली।
सचिन और दीपक ने पूछताछ में बताया कि कुछ माह पहले उनकी जेल में रवींद्र सिंह से मुलाकात हुई थी। रवींद्र ने फतेहपुर में व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर उससे दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। इसी मामले में वह जेल में बंद था। रवींद्र के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कार लूट की साजिश रची थी। पुलिस अब रवींद्र को तलाश रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो