एमसीएक्स ( MCX ) पर चांदी ( Silver prices ) के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र 1142 रुपए यानी 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 51,344 रुपए प्रति किलो पहुंचने के कारण गुरुवार को जयपुर सर्राफा बाजार ( Bullion Market ) में चांदी के भाव में 1450 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई। सोने ( Gold ) के भाव भी 350 रुपए की तेजी के साथ 50,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जेवराती सोने के भाव भी 300 रुपए चढ़कर 47,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी कलदार ( silver coin ) के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।
जयपुर•Jul 09, 2020 / 07:12 pm•
Narendra Singh Solanki
चांदी में 1450 रुपए का उछाल, सोना 350 रुपए चमका
Hindi News / Jaipur / चांदी में 1450 रुपए का उछाल, सोना 350 रुपए चमका