आदर्श नगर जोन में राजनीतिक दबाव के कारण 10 से अधिक निर्माण नियम विरुद्ध हो रहे हैं। खास बात यह है कि छत डालने के दौरान निर्माणकर्ता शनिवार और रविवार या अन्य छुट्टी का इंतजार करते हैं।जवाहर नगर निवासी ओम प्रकाश जैन ने बताया कि उनके पास निर्माण स्वीकृति के विपरीत निर्माण हो रहा है। 10 शिकायती पत्र निगम में दे चुके। निगम ने नोटिस जारी किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
जारी हो रहे दिखावे के नोटिस
आदर्श नगर जोन अधिकारियों की मिलीभगत से स्वीकृति से अधिक ऊंची इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। पड़ोसियों की शिकायत पर निगम दिखावे के नाम पर नोटिस जारी कर देता है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती।शिकायत के बाद सतर्कता शाखा उपायुक्त से बात कर मौके पर टीम भेजकर काम रुकवाने को कहा है।
जारी हो रहे दिखावे के नोटिस
आदर्श नगर जोन अधिकारियों की मिलीभगत से स्वीकृति से अधिक ऊंची इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। पड़ोसियों की शिकायत पर निगम दिखावे के नाम पर नोटिस जारी कर देता है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती।शिकायत के बाद सतर्कता शाखा उपायुक्त से बात कर मौके पर टीम भेजकर काम रुकवाने को कहा है।
-युगांतर शर्मा, जोन उपायुक्त जोन से अवैध निर्माण की सूचना मिली थी, उसके बाद मौके पर टीम भेजकर काम रुकवा दिया है।
-पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपायुक्त, सतर्कता शाखा
-पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपायुक्त, सतर्कता शाखा