इस प्रोजेक्ट के तहत मुरलीपुरा से द्रव्यवती नदी तक नए नाले का निर्माण किया जाएगा। जेडीए ने ड्रेनेज सिस्टम के लिए 26.52 करोड़ के कार्यादेश जारी कर दिए हैं। सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट के पहले चरण में 16.09 करोड़ की लागत से सीकर रोड के पूर्वी तरफ तथा 20.53 करोड़ की लागत से सड़क की पश्चिमी दिशा में नाले का निर्माण किया जाएगा। दूसरे चरण में वीकेआइ से सेन्ट्रल स्पाइन होते हुए बड़ी-खेड़ा और मुरलीपुरा में 19.21 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण करवाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में 13.29 करोड़ की लागत से बाइपास रोड औऱ खेतान अस्पताल के पीछे नाले का निर्माण करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बनाई नगर पालिकाओं की होगी समीक्षा, सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
इन प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी- सेतु बंधन योजना के तहत 86.89 करोड़ लागत से नाड़ी का फाटक पर फोरलेन ओवर ब्रिज।
- सीतावाली फाटक औऱ बैनाड़ फाटक के बीच 14.37 करोड़ की लागत से आरयूबी।
- 200 करोड़ की लागत से रोड नंबर 14 से टोडी मोड़ तक हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन, नींदड मोड़ और टोड़ी मोड़ पर अंडरपास का निर्माण।
- 15 करोड़ की लागत से 8 उच्च जलाशयों का निर्माण बीसलपुर योजना के तहत।
- 60 करोड़ में विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
यह भी पढ़ें