जयपुर

एक साथ चिता पर 8 शव रखे गए तो सैकड़ों लोगों की आंखें हो गईं नम, देखें तस्वीरें

राजस्थान के जयपुर जिले के सामोद गांव में एक साथ सोमवार सुबह 9 अर्थियां निकलीं तो कर कोई रो पड़ा।

Jan 03, 2023 / 06:00 pm

Santosh Trivedi

1/8

राजस्थान के जयपुर जिले के सामोद गांव में एक साथ सोमवार सुबह 9 अर्थियां निकलीं तो कर कोई रो पड़ा। सड़क हादसे में अपनों को खोने पर विलाप करती दादी।

2/8

जयपुर जिले के सामोद गांव में एक साथ सोमवार सुबह 9 अर्थियां निकलीं तो कर कोई रो पड़ा।

3/8

चीत्कार के बीच बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। अर्थियां देखकर हर किसी की रूह कांप रही थी।

4/8

पीड़ित परिजन गमगीन थे। मृतकों के माता-पिता बेसुध हो रहे थे तो अन्य परिजनों का भी हाल बेहाल था।

5/8

हादसे में कैलाश का पूरा परिवार ही उजड़ गया। अब पविार में पत्नी के अलावा एक पौती व एक बहू बची है। एक साल की इस पौती को जरा भी अंदाजा नहीं है कि उसके सिर से माता-पिता, चाचा, बुआ सहित चचेरे परिवार में अन्य परिजनों का साया उठ गया है।

6/8

मृतका पूनम।

7/8

मृतका रेखा।

8/8

मृतका राधा।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / एक साथ चिता पर 8 शव रखे गए तो सैकड़ों लोगों की आंखें हो गईं नम, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.