जयपुर

जैसेलमेर पहुंची कियारा आडवाणी,सोमवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हन कियारा जैसलमेर (Jaiselmer) पहुंच चुकी हैं। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन दोनों की शादी जैसेलमेर के सूर्यगढ़ में 6 फरवरी को होगी।

जयपुरFeb 04, 2023 / 03:43 pm

Anand Mani Tripathi

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हन कियारा जैसलमेर (Jaiselmer) पहुंच चुकी हैं। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन दोनों की शादी जैसेलमेर के सूर्यगढ़ में 6 फरवरी को होगी। कियारा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की बेस्ट फ्रेंड हैं और वह मुकेश अंबानी के ही चार्टर्ड विमान से जैसेलमेर पहुंची है। उनके साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा व उनकी टीम भी है। शनिवार शाम तक सिद्धार्थ मल्होत्रा भी जैसेलमेर पहुंच जाएंगे।

5 फरवरी से फंक्शन शुरू
कियारा आडवाणी की शादी का फंक्शन रविवार से शुरू हो जाएगा। बालीवुड कपल के परिवारों के कुछ लोग भी दोनों के साथ ही आ रहे हैं। बाकी मेहमान और रिश्तेदार रविवार को पहुंचेंगे।
होटल में प्रवेश के लिए हर एक व्यक्ति का विशेष कार्ड तैयार किया है। इवेंट कंपनी ने शादी तैयारी इस तरह की है कि सुरक्षा में कहीं भी किसी तरह की कोई चूक न रह जाए।

व्हाइट आउटफिट में पहुंची जैसेलमेर
कियारा आडवाणी व्हाइट आउटफिट में जैसलमेर आई। कियारा के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। कियारा देखने का लोगों में काफी क्रेज नजर आया। दोनों की शादी को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दिखाया जाएगा।

 

Hindi News / Jaipur / जैसेलमेर पहुंची कियारा आडवाणी,सोमवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.