जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 के चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण और फील्ड ट्रेनिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। शुक्रवार को जारी आदेश में डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चयनित एसआइ/पीसी अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की ड्यूटी या प्रशिक्षण से मुक्त रखते हुए केवल जिला या बटालियन मुख्यालय में उपस्थित रखा जाए।
यह आदेश हाईकोर्ट के निर्देश के तहत जारी किया गया है। हाईकोर्ट ने पुलिस एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 से संबंधित एक सिविल रिट पिटीशन (13806/2024) में 9 जनवरी 2025 को सुनवाई करते हुए निर्देश दिए थे, जिनकी पालना में यह कार्रवाई की गई।
एग्रीकल्चर ट्रेनी परीक्षा: एक और आरोपी गिरफ्तार
जयपुर. नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की एग्रीकल्चर ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल करवाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि सीकर के खंडेला क्षेत्र के डांगियों का बास निवासी राजेंद्र कुमार जाट (33) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने परीक्षा केंद्रों से दूर ठिकाना बनाकर ऑनलाइन नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों की पेपर हल करने में मदद की थी। पुलिस अब मामले में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन से जुड़े अनुज की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि इस मामले में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।