चार्जशीट में आरोपी रायका के बेटा-बेटी भी शामिल हैं। रायका के बेटे ने बहन के लिए परीक्षा से पहले पेपर की व्यवस्था की थी। आरोपियों में डमी अभ्यर्थी भी शामिल हैं। एसओजी आरोपी रायका, बाबूलाल कटारा सहित सभी 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी। एसओजी की टीम करीब 50 हजार पन्नों के दस्तावेज के साथ कोर्ट में पहुंची थी।
अब तक 74 गिरफ्तार
परीक्षा से पहले बाबूलाल कटारा ने रामूराम रायका को उसके बेटा-बेटी के लिए पेपर की व्यवस्था की थी। आरोपी बाबूलाल कटारा को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार एसओजी मामले में करीब 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी, जिनमें 50 चयनित थानेदार शामिल हैं। अब भी मामला लंबित है और एसओजी के निशाने पर प्रशिक्षण लेने वाले थानेदार हैं।