जयपुर

SI Paper Leak: 50 हजार पन्नों के दस्तावेज के साथ कोर्ट पहुंची SOG, रायका के बेटा-बेटी को लगेगा बड़ा झटका!

Rajasthan News: चार्जशीट में आरोपी रायका के बेटा-बेटी भी शामिल हैं। रायका के बेटे ने बहन के लिए परीक्षा से पहले पेपर की व्यवस्था की थी।

जयपुरOct 30, 2024 / 09:13 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Paper Leak: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में मंगलवार को तीसरी चार्जशीट कोर्ट में पेश की। एसओजी सूत्रों के मुताबिक एडीजी वी.के. सिंह के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी महावीर सिंह ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामूराम रायका, निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा सहित 20 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की।
चार्जशीट में आरोपी रायका के बेटा-बेटी भी शामिल हैं। रायका के बेटे ने बहन के लिए परीक्षा से पहले पेपर की व्यवस्था की थी। आरोपियों में डमी अभ्यर्थी भी शामिल हैं। एसओजी आरोपी रायका, बाबूलाल कटारा सहित सभी 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी। एसओजी की टीम करीब 50 हजार पन्नों के दस्तावेज के साथ कोर्ट में पहुंची थी।

अब तक 74 गिरफ्तार

परीक्षा से पहले बाबूलाल कटारा ने रामूराम रायका को उसके बेटा-बेटी के लिए पेपर की व्यवस्था की थी। आरोपी बाबूलाल कटारा को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार एसओजी मामले में करीब 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी, जिनमें 50 चयनित थानेदार शामिल हैं। अब भी मामला लंबित है और एसओजी के निशाने पर प्रशिक्षण लेने वाले थानेदार हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Paper Leak: गहलोत राज में हुई इन 8 भर्ती परीक्षाओं पर गिरी गाज, क्या SI भर्ती होगी रद्द?

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / SI Paper Leak: 50 हजार पन्नों के दस्तावेज के साथ कोर्ट पहुंची SOG, रायका के बेटा-बेटी को लगेगा बड़ा झटका!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.