दरअसल, इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अभिषेक शर्मा आज सुबह ट्रेनी SI के परिजन और रिश्तेदारों को लेकर मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर पहुंचे और गणेश जी को ज्ञापन देकर अपनी बात उन तक पहुंचाई।
यह भी पढ़ें
जाना था जयपुर, ले गए खाटूश्यामजी…उलाहना देने पर दो विदेशी युवकों के साथ बस ड्राइवरों ने की मारपीट
कोहनियों के सहारे रेंगकर गणेश मंदिर पहुंचे
इस दौरान खास बात यह रही कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अभिषेक शर्मा कोहनियों के सहारे रेंगकर गणेश मंदिर पहुंचे। गणेश जी को इस अनूठे तरीके से ज्ञापन देते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि वे जिन ईमानदार लोगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं इस स्थिति में वे चलने की हालत में नहीं है। इसलिए उन्होंने गणेश जी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए यह तरीका अपनाया है।SOG ने 20 से ज्यादा ठिकानों पर मारी रेड
इधर, पेपर लीक की जांच कर रही एसओजी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से लौटने से पहले एक्शन मोड में नजर आ रही है। पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रदेशभर में 20 से ज्यादा ठिकानों पर एसओजी की छापेमारी जारी है। माना जा रहा है कि एसओजी की टीम शाम तक बड़ा खुलासा कर सकती है। यह भी पढ़ें