जयपुर

SI Paper Leak Case: 16 आरोपियों को कोर्ट से मिली जमानत, बाहर आएगा माफिया यूनिक भांबू का भाई

SI Paper Leak Case: एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक केस में गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने 16 आरोपियों को जमानत दे दी है, जिससे इस मामले में जांच एजेंसी SOG को बड़ा झटका लगा है।

जयपुरDec 12, 2024 / 05:44 pm

Nirmal Pareek

(File Photo)

SI Paper Leak Case: राजस्थान के चर्चित एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक केस में गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने 16 आरोपियों को जमानत दे दी है, जिससे इस मामले में जांच एजेंसी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 17 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें से 16 आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दी है।

इन 16 आरोपियों को मिली जमानत

जानकारी के मुताबिक जस्टिस गणेशराम मीणा की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए विवेक भांबू, श्रवण कुमार विश्नोई, रेणु कुमारी, नरेश कुमार, अजय विश्नोई, नारंगी कुमारी, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार बगड़िया, दिनेश विश्नोई, मालाराम, सुभाष विश्नोई, प्रियंका कुमारी, राकेश, मंजू देवी, सुरजीत सिंह यादव और गोपीराम जांगू को जमानत देने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

विशनाराम हत्याकांड के विरोध में बालोतरा बंद, टायर जलाकर किया प्रदर्शन; 48 घंटे बाद भी आरोपी पकड़ से दूर

यूनिक भांबू के भाई को मिली जमानत

गौरतलब है कि जमानत पाने वालों में पेपर लीक माफिया यूनिक भांबू का भाई विवेक भांभू भी शामिल है, जिसे इस केस में महत्वपूर्ण आरोपी माना गया था। हाईकोर्ट ने इसी सुनवाई में आरोपी सुरेश साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी। सुरेश साहू को मामले में अन्य आरोपियों के साथ एसओजी ने गिरफ्तार किया था।
बताते चलें कि जमानत याचिका पर याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट वेदांत शर्मा, दीपक चौहान, निर्भय तिवारी, कनिका बर्मन, करणी ओला, सुरेश खिलेरी, प्रिंसपाल सिंह और जितेंद्र चौधरी ने पैरवी की।

यह भी पढ़ें

दौसा में आर्यन की मौत पर फफक-फफक कर रोए किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मीणा; देखें VIDEO

कई आरोपी अभी भी जेल में

मालूम हो कि राजस्थान में एसआई भर्ती-2021 का पेपर लीक मामला बड़े घोटालों में गिना जाता है। एसओजी ने इस मामले में अब तक करीब 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, जबकि कई अब भी जेल में हैं।

SOG के लिए यह बड़ा झटका

जानकारो का मानना है कि हाईकोर्ट द्वारा 16 आरोपियों को जमानत मिलना एसओजी की जांच पर सवाल खड़े करता है। आरोपियों को जमानत मिलने से अब मामले में आगे की जांच प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। बता दें, एसआई पेपर लीक मामले की जांच एसओजी द्वारा अब भी जारी है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में और भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल के काफिले में गाड़ी घुसाने वाले ड्राइवर की मौत, UAE से सामने आया था कनेक्शन; अब तक गई दो की जान

Hindi News / Jaipur / SI Paper Leak Case: 16 आरोपियों को कोर्ट से मिली जमानत, बाहर आएगा माफिया यूनिक भांबू का भाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.