शुक्रवार को रात के समय घर के पूजा स्थल पर शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही तुलसी के पौधे के सामने भी दीपक जलाएं। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि रोज ऐसा करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं और धीरे—धीरे घर में बरकत होने लगती है। शुक्रवार के दिन लक्ष्मी पूजा के बाद शंख और घंटी बजाएं। शंख और घंटी बजाना बहुत शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसे घरों में मां लक्ष्मी का स्थायी वास हो जाता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार रात को लोग प्राय: पूरे घर में अंधेरा करके सोते हैं। घर में एकदम अंधेरा रखना अच्छा नहीं होता बल्कि रात में भी मध्यम सी रोशनी हमेशा बनी रहनी चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। इतना ही नहीं, इससे हमारे पितरों का भी आशीर्वाद बना रहता है।