श्रीमद भागवत ज्ञान और मुक्ति दाता — पं.नारायण लाल शास्त्री
तुलसी पौधों के कलशों से निकली शोभायात्रा, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सुदर्शन वेद वेदांग संस्थान की ओर से कालवाड़ रोड़ स्थित एक गार्डन में गुरुवार से श्रीमद भागवत सप्ताह कथा की शुरुआत हुई। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण यज्ञ भी शुरू हुआ। इससे पहले तुलसी के पौधों के साथ महिलाएं कलश यात्रा में मंगल गान गाते नजर आई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया गया। आचार्य पंडित ओपी शास्त्री ने बताया कि भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता कथाव्यास आचार्य पंडित नारायण लाल शास्त्री ने पहले दिन भागवत के महात्मय को विस्तार से बताया। शास्त्री ने भागवत को ज्ञान व मुक्ति दाता बताया। व्यवस्थापक गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि समय दोपहर 12 बजे से है। रोजाना झांकियां, सत्संग, भागवत महिमा, सनातन धर्म संस्कृति के लिए लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होगा। कलश यात्रा गणेश मेन कालवाड़ रोड से श्याम मंदिर से शुरू होकर बैंड वादन गाजे बाजे के साथ कथा स्थल तक पहुंची। सौरभ, रतन लाल, मेनका शर्मा, सुधा शर्मा, तरुणा शर्मा, राकेश परिहार उपस्थित रहे।
Hindi News / Jaipur / श्रीमद भागवत ज्ञान और मुक्ति दाता — पं.नारायण लाल शास्त्री