जयपुर

बड़े निवेशकों का ‘श्रीगणेश’… रियल एस्टेट, डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में 76400 करोड़ के एमओयू

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अरबन सेक्टर की ओर से जयपुर में प्री-समिट हुई। इसमें प्रदेश के शहरों के विकास पर 76400 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए। समारोह में 45315 करोड़ रुपए के निवेश के लिए बड़े निवेशकों के साथ पूर्व हस्ताक्षरित 25 एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान 7 हजार 901 करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू से जुड़े निवेशक व उनके प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

जयपुरOct 15, 2024 / 06:30 pm

GAURAV JAIN

– इन्वेस्टमेंट समिट के तहत अरबन सेक्टर का प्री-समिट
जयपुर. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अरबन सेक्टर की ओर से जयपुर में प्री-समिट हुई। इसमें प्रदेश के शहरों के विकास पर 76400 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए। समारोह में 45315 करोड़ रुपए के निवेश के लिए बड़े निवेशकों के साथ पूर्व हस्ताक्षरित 25 एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान 7 हजार 901 करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू से जुड़े निवेशक व उनके प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इनके अलावा जिलों में कलक्टरों की मौजूदगी में 22 हजार 384 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए। समारोह में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का बड़ा हिस्सा राजस्थान में आता है, इसलिए भी निवेश के लिए प्रदेश महत्वपूर्ण है। इससे पहले यूडीएच के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने प्रजेंटेशन दिया। नीति आयोग की प्रधान आर्थिक सलाहकार अन्ना राय ने कहा कि मास्टर प्लान को इकोनॉमी ग्रोथ से जोड़ा जाना चाहिए। इस दौरान प्रमुख कंपनियों में हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन, रहेजा कॉर्प, कस्तूरी ग्रुप, विराज सहित अन्य ग्रुप भी शामिल हुए।
निवेशकों ने जताई जरूरत

-राजस्थान में प्रस्तावित नई टाउनशिप नीति ऐसी बने कि देशभर के रियल एस्टेट के बड़े ग्रुप राजस्थान आएं।

-प्रदेश में वेयरहाउसिंग और इंडस्ट्रियल टाउनशिप में निवेश की संभावना है।
-डाटा सेंटर पर फोकस किया जाना चाहिए।

इनसे एमओयू

-हीरानंदानी ग्रुप- 5000 करोड़ (शहरों में आवास निर्माण)

-रॉयल मल्टी स्पोर्ट्स- 5000 करोड (खेल गतिविधियों का विकास)

-ड्रॉम मार्बल- 4500 करोड़ (सिरामिक टाइल्स एंड स्टोंस)
-रहेजा ग्रुप- 3000 करोड (व्यवसायिक इमारत निर्माण)

-कस्तूरी ग्रुप- 2500 करोड़ (आवास निर्माण)

-इंडियन मिशन ऑफ मेडिकल साइंस सोसायटी- 2500 करोड़ (मेडिकल कॉलेज)

-व्रज ग्रुप- 2500 करोड़ (आवास निर्माण)

-रहेजा ग्रुप- 2000 करोड़ (रिसॉर्ट और होटल निर्माण)
-रौनक ग्रुप- 2000 करोड़ (रेंटल हाउसिंग व अन्य)

-मिनरल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड- 1500 करोड़ (मिनरल्स सेक्टर में)

-भारत विकास सेवा संस्थान- 1500 करोड़ (चिकित्सा संस्थान)

-संगम इंडिया-1500 करोड़ (टेक्सटाइल)

-महिमा ग्रुप- 1060 करोड़ (भिवाड़ी प्रोजेक्ट)
-सन डौन डवलपर- 1000 करोड़ (वेयर हाउस व अन्य)

-जीन फाउंडेशन- 1000 करोड़ (शिक्षण संस्थान क्षेत्र)

-आरडीजी सॉल्वेंट-750 करोड़

-ब्यावर लघु उद्योग संघ- 2500 करोड़ (लघु उद्योग)

-पोद्दार संस्थान- 705 करोड़ (विश्वविद्यालय निर्माण)
-विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी- 700 करोड़ (मेडिकल कॉलेज)

-मोदी डेयरी- 600 करोड़ (कृषि आधारित उद्योग)

-वर्तक इंफ्रा लिमिटेड- 300 करोड़ (वेस्ट टू एनर्जी प्लांट)

Hindi News / Jaipur / बड़े निवेशकों का ‘श्रीगणेश’… रियल एस्टेट, डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में 76400 करोड़ के एमओयू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.