श्री नृसिंह मंदिर से शुक्रवार सुबह गोपाल जी महाराज की 204 वीं हेड़े की परिक्रमा निकली।सुबह 6 बजे श्री नृसिंह जी के मंदिर से चारदीवारी मार्ग में विभिन्न मंदिरों के दर्शन करते हुए परिक्रमा दोपहर में गलता तीर्थ पहुंची। यहां विश्राम के बाद यह घाट की गूणी के नीचे स्थित फतेहचंद्रमाजी के मंदिर पहुंची।