राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग में 14 विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें सहायक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी और कृषि अनुसंधान अधिकारी जैसे प्रमुख पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन 21 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर 2024 की मध्य रात्रि तक किए जा सकेंगे। इस भर्ती के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिससे अभ्यर्थी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि (RPSC recruitment 2024) विज्ञापन में कृषि विभाग के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र के लिए राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 तथा राजस्थान कृषि सेवा नियम, 1960 के अन्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी (नॉन शेड्यूल एरिया)-115, सहायक कृषि अधिकारी (शेड्यूल एरिया)-10, सांख्यिकी अधिकारी-18, कृषि अनुसंधान अधिकारी (विभिन्न विषय)-25, सहा. कृषि अनुसंधान अधिकारी (विभिन्न विषय)-73 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।