– 313 का कैडर, लेकिन 263 अधिकारी पदस्थ, कई आईएएस को दो से तीन विभागों का एडिशनल चार्ज जयपुर. प्रदेश इन दिनों भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है। राज्य सरकार की ओर से दो बड़ी तबादला सूची जारी होने के बावजूद भी अधिकारियों पर से अतिरिक्त कार्यभार का बोझ कम नहीं हो पाया। मुख्य सचिव सहित 45 से ज्यादा आईएएस ऐसे हैं जिनके पास अपने मूल विभाग के अलावा दो से तीन अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है। इनमें कई कलेक्टर और संभागीय आयुक्त भी शामिल हैं। इस साल के अंत तक सात और आईएएस रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में उनके विभागों का जिम्मा भी अन्य अधिकारियों के पास ही जाएगा।
18 केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश में 313 कैडर हैं, उनमें से केवल 263 ही वर्तमान में पदस्थ हैं। इनमें से भी 18 अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि एक आईएएस जम्मू कश्मीर में डेपुटेशन पर है।
इनके पास कई विभागों का एडिशनल चार्ज -मुख्य सचिव सुधांश पंत के पास अध्यक्ष खान और खनिज लिमिटेड उदयपुर, चीफ रेजिडेंस कमिश्नर नई दिल्ली और प्रशासक राजफेड है। -जल संसाधन विभाग के एसीएस अभय कुमार के पास आयुक्त नदी बेसिन और जल संसाधन योजना प्राधिकरण, अपर मुख्य सचिव कृषि कमांड क्षेत्र विकास जल उपयोगिता विभाग और अपर मुख्य सचिव इंदिरा गांधी नहर विभाग है।
-ऊर्जा विभाग के एसीएस आलोक के पास प्रिंसिपल रेजिडेंस कमिश्नर नई दिल्ली, अध्यक्ष विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर, अध्यक्ष राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड है। – राजस्थान रोडवेज की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह के पास अध्यक्ष राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण का एडिशनल चार्ज है।
– वन विभाग की एसीएस अपर्णा अरोड़ा के पास राजस्थान राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार है। -ग्रामीण विकास विभाग की एसीएस श्रेया गुहा के पास प्रबंध निदेशक एचसीएस और रीपा का चार्ज।
– गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार के पास न्याय और सैनिक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार है। -उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा के पास रीको और राजसीको का प्रभार भी है।
-मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता के पास भी अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड और सूचना जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार है। -स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव के पास जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का चार्ज है।
-नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया पास हाउसिंग बोर्ड और अध्यक्ष जयपुर मेट्रो का चार्ज है। इन कलक्टर और संभागीय आयुक्त के पास भी अतिरिक्त चार्ज -जोधपुर संभागीय आयु्क्त प्रतिभा सिंह के पास पाली संभागीय आयुक्त पद का अतिरिक्त चार्ज है।
-अजमेर संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक की जिम्मेदारी दी है। -जयपुर कलक्टर जितेन्द्र सोनी के पास जयपुर ग्रामीण और दूदू के कलक्टर की भी जिम्मेदारी है। -जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल के पास जोधपुर ग्रामीण कलक्टर का एडिशनल चार्ज है।
– कोटा कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी के पास कोटा विकास प्राधिकरण आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज है।