करें स्मार्ट शॉपिंग
जम्र्स से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप स्मार्ट शॉपिंग करें। इसलिए आप जहां तक हो सके ऑनलाइन शॉपिंग ही करें। यदि आप किसी स्टोर में जा रहे हैं तो वहां हर एक समान के हाथ न लगाएं। हाथों में दस्ताने अवश्य पहनकर जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। रोज-रोज खरीदारी के लिए जाने की बजाय सप्ताह में एक या दो बार ही किसी स्टोर को विजिट करें। प्रोडक्ट को काम में लेने से पहले सैनेटाइज जरूर कर लें।
व्यस्त समय में न जाएं
सब्जियां या फलों के लिए स्टोर में जा रहे हैं तो ऐसे समय का चुनाव करें, जब भीड़ न हो। ग्रॉसरी स्टोर पर आप सुबह जल्दी जा सकते हैं। यहां दिन में भीड़ रहती है। इस तरह आप अधिक लोगों के संपर्क में आने से बचेंगे। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा।
चेहरे का स्पर्श न करें
शॉपिंग के समय अपने चेहरे को स्पर्श न करें। इससे संक्रमण का खतरा कम होगा। दरअसल, ग्रॉसरी स्टोरी में शॉपिंग कार्ट या अन्य चीजों को छूने से आप हजारों जम्र्स के संपर्क में आ जाते हैं, इससे बचें।
जब काम लें शॉपिंग कार्ट
शॉपिंग के लिए आप जिस शॉपिंग कार्ट का प्रयोग करें, उसे पहले सैनेटाइज कर लें। इससे वायरस आपके प्रोडक्ट के संपर्क में नहीं आएगा। इसी तरह स्टोर में फ्रिजर के हैंडल को भी सैनेटाइज कर लें।
वैक्सीन है जरूरी
अमरीका में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन हो चुका है। इसी का परिणाम है कि अनलॉक होने के बाद भी वहां संक्रमण का ग्राफ नहीं बढ़ा है। इसलिए स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इससे इम्युनिटी बढ़ेगी।
शॉपर्स से दूरी बनाएं
शॉपिंग डिस्टेंस भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। वायरस से बचने के लिए अन्य शॉपर्स से जितना संभव हो सके, उतनी दूरी बनाएं। यदि शॉपर आपके साथ सोशल डिस्टेंस को मेंटेन नहीं कर रहा है तो आप उसे निवेदन करते हुए उचित दूरी बनाए रखने के लिए कहें। इसके अलावा पेमेंट के लिए कैश देने की बजाय डेबिट कार्ड से भुगतान करें। भुगतान के तुरंत बाद कार्ड को सैनेटाइज करके ही अपने पर्स में रखें।