scriptगजब! बेटे की रील वायरल होने पर डिप्टी CM बैरवा ने बताया था नाबालिग, फिर जून में कैसे बन गया लाइसेंस? | Shocking Big Reveal On Rajasthan's Deputy CM Premchand Bairwa Son Social Media Viral Reel Chinmay Bairwa License | Patrika News
जयपुर

गजब! बेटे की रील वायरल होने पर डिप्टी CM बैरवा ने बताया था नाबालिग, फिर जून में कैसे बन गया लाइसेंस?

Social Media Viral Reel Update: उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा के पुत्र चिन्मय की एक सोशल मीडिया पर वायरल रील ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें वह बिना सीट बेल्ट लगाए और तेज रफ्तार से जीप चला रहा था।

जयपुरOct 10, 2024 / 08:16 am

Akshita Deora

Rajasthan Deputy CM’s Son Viral Reel Update: उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा के पुत्र चिन्मय कुमार बैरवा ने अप्रैल 2024 में 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली थी। इसके बाद, जून 2024 में उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी बन गया। हाल ही चिन्मय की एक सोशल मीडिया पर वायरल रील ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें वह बिना सीट बेल्ट लगाए और तेज रफ्तार से जीप चला रहा था। इस रील में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का पुत्र कार्तिकेय भारद्वाज भी मौजूद था। दोनों दोस्त मिलकर रील बना रहे थे, जबकि उनके पीछे पुलिस का वाहन चल रहा था। इस घटनाक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ने अपने पुत्र को नाबालिग बताया था।
chimay bairwa license

आज होगी जीप की आरसी निलंबित


रील वायरल होने के बाद, आरटीओ जयपुर प्रथम ने उपमुख्यमंत्री के पुत्र और कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की। आरटीओ ने चिन्मय कुमार बैरवा पर सीट बेल्ट न लगाने और तेज रफ्तार से जीप चलाने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही, वाहन मालिक कार्तिकेय भारद्वाज को वाहन में अनधिकृत परिवर्तन करने के लिए आरसी निलंबित करने का नोटिस जारी किया गया। दोनों को इस मामले में सात दिन का समय दिया गया था। चिन्मय कुमार बैरवा ने जुर्माना चुका दिया है, जबकि बुधवार को कार्तिकेय भारद्वाज के वाहन की आरसी निलंबित की जाएगी।
देखें वीडियो:-

Hindi News / Jaipur / गजब! बेटे की रील वायरल होने पर डिप्टी CM बैरवा ने बताया था नाबालिग, फिर जून में कैसे बन गया लाइसेंस?

ट्रेंडिंग वीडियो