14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमागढ़ में भक्तों के लिए खुला शिव मंदिर

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कर सकेंगे श्रद्धालु दर्शन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 03, 2021

आमागढ़ में भक्तों के लिए खुला शिव मंदिर

आमागढ़ में भक्तों के लिए खुला शिव मंदिर

ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में आमागढ़ की पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने की परमिशन दे दी गई हैं। मंगलवार से अब यहां पर श्रद्धालु सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि आमागढ़ विवाद समाप्त हो गया हैं। इसलिए शिव मंदिर में दर्शन सभी लोगों के लिए रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। गौरतलब है कि राज्य सभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने आमागढ़ के सामने वाली दीवार पर झंडा फहराया था। तब पुलिस ने सांसद मीणा को हिरासत में ले लिया था। पुलिस हिरासत से छूटने के बाद सांसद मीणा ने आमागढ़ स्थित शिव मंदिर के गेट श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग की थी। ताकि श्रावण मास में शिव भगवान की पूजा की जा सके। पुलिस ने विवाद बढ़ता देख शिव मंदिर के दर्शन करने की स्वीकृति जारी की है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया हैं।