14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मतदाताओं को एक दिन दूसरे गांव में ठहरने की जरूरत नहीं

शेरगांव यह प्रदेश का सबसे ऊंचा मतदान केन्द्र हैं

less than 1 minute read
Google source verification
shergaon.jpg

जयपुर। आबू रोड स्थित प्रदेश के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र शेरगांव क्षेत्र के मतदाताओं को अब मतदान के लिए एक दिन दूसरे गांव में ठहरने की जरूरत नहीं है। अब उनके ही गांव में मतदान केन्द्र बन गया है, यहां तक पहुंचने के लिए मतदानकर्मियों को तीन पहाड़ियां क्रॉस करनी पड़ी। मतदानकर्मियों की उम्र भी 40 साल से कम है और निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी स्वयं भी 27 साल आयु के आईएएस है।
निर्वाचन विभाग की ओर से पहली बार शेरगांव में मतदान केंद्र बनाया गया है, जो माउण्ट आबू क्षेत्र की ओरिया ग्राम पंचायत में गुरू शिखर से आगे है। इस मतदान केन्द्र पर मतदान की जिम्मेदारी 40 साल से आयु के कर्मचारियों को सौंपी गई है। यहा 118 मतदाता हैं और यहां पहुंचने के लिए पथरीले रास्ते पर गुरुशिखर से करीब 17 किलोमीटर पैदल चलना होता है। यह करीब 4 घंटे का रास्ता है। पहल शेरेगॉव के मतदाता 10 किलोमीटर पैदल चलकर उतरज में मतदान करते थे, इस बार शेरगांव को मतदान केन्द्र बनाया गया है।