पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी के साथ विश्वप्रसिद्ध शीतलामाता मंदिर पहुंच कर शीतला माता में लगने वाले लक्खी मेले के लिए जायज़ा लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा, जिसके तहत नगर पालिका की तरफ से पानी की व्यवस्था, मंदिर प्रांगण में व मेले के आयोजित स्थान पर साफ-सफाई व अन्य आधारभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।