गौरतलब है कि सिकंदर उर्फ जीवाणु को जयपुर पुलिस ने शनिवार शाम कोटा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही थी। पुलिस के सामने दी धमकी बदला पूरा करेगा
सिकंदर से जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तो उसके चेहरे पर जरा भी डर या पछतावा नहीं था। बल्कि कह रहा था कि जिन लोगों उसके बारे में पुलिस को सूचना दी और पकड़ाया, उनपर वह मौत का कहर के रूप में जेल से निकलते ही टूट पड़ेगा और बदला पूरा करेगा। ( jaipur crime news s in hindi )
जीवाणु ‘सेक्सुअल प्रिडेटर’ आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि जीवाणु एक तरह का यौन दरिंदा या ‘सेक्सुअल प्रिडेटर’ है। उसकी यौन लिप्सा इसे लगातार कोई न कोई शिकार ढूंढने के लिए अभिप्रेत करती थी। अवसर मिलने पर वह पुरुष, किन्नर, नाबालिग बालक-बालिका, महिला के साथ यौन क्रिया व बलातकार ( Rape in Jaipur ) करता था। पूछताछ में उसने करीब 25 नाबालिग बालक-बालिकाओं और 35 से 40 पुरुषों व किन्नरों के साथ यौनाचार किया है।