राजस्थान समेत पूरे देश में चर्चा बना शास्त्रीनगर रेप मामले ( Shastri Nagar Minor Rape Case ) को लेकर एक और बड़ी खबर है। शास्त्रीनगर में सात वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में उपजे तनाव में अब क्षेत्र में गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है। मामला सोमवार को विधानसभा में भी गूंजा।
संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल ( Shanti Dhariwal ) ने विधानसभा में कहा कि जयपुर में एक जुलाई को 7 वर्षीय बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद गाड़ियों के कांच फोड़ने और तोड़फोड़ करने के आरोपियाें के विरूद्ध भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री धारीवाल ने सोमवार को शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस घटना का आरोपी गंभीर आपराधिक प्रवृति का है तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद 500-600 लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। भीड़ ने 50 से अधिक गाड़ियों के कांच तोड़े गए और 50 से अधिक घरों में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। इन सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 143, 283, 332, 353, 427, 336, 323 तथा 149 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इस दौरान मंत्री धारीवाल ने सदन को आश्वस्त किया कि आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती है। पुलिस द्वारा इंटरनेट बंद ( Internet ban ) करने सहित अन्य पुख्ता इंतजाम कर कानून व्यवस्था बिगड़ने से रोकने के सभी प्रयास किये गए।