scriptराजस्थान की इस लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पर शशि थरूर का विरोध, जानें क्या है वजह | Shashi Tharoor came out in protest for jaipur loksabha ticket | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की इस लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पर शशि थरूर का विरोध, जानें क्या है वजह

Loksaha Election 2024 : राजस्थान की जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने सुनील शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके बाद से इस सीट पर लगातार खींचतान देखने को मिल रही है।

जयपुरMar 25, 2024 / 09:24 am

Lokendra Sainger

sunil_sharma.jpg

Rajasthan Loksaha Election 2024 : राजस्थान में कांग्रेस ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं पार्टी ने नागौर और सीकर सीट को गठबंधन के तहत छोड़ा है। जयपुर शहर से लोकसभा चुनाव के रण में सुनील शर्मा को उतारा गया है। सुनील शर्मा को टिकट देने को लेकर पार्टी के एक बड़े नेता ने नाराजगी जताई है। जानकारी के मुताबिक सुनील शर्मा का कथित तौर पर ‘जयपुर डायलॉग्स’ यूट्यूब चैनल से संबंध बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वे इस चैनल के निदेशक हैं। आरोप है कि इस चैनल का कॉन्टेंट माइनॉरिटी और विपक्षी दलों के खिलाफ नफरती है।

सोशल मीडिया पर कई ऐसे पुराने पोस्ट्स साझा किए जा रहे हैं जिसमें जयपुर डायलॉग्स के एक्स हैंडल और यूट्यूब पर विवादस्पद बातें लिखी गई हैं। यहां तक कि कांग्रेस पार्टी की आलोचाना से जुड़े बयान भी साझा किए गए हैं। यही वजह है सुनील शर्मा को कांग्रेस के जयपुर शहर से प्रत्याशी बनाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर ने जयपुर डायलॉग्स हैंडल को लेकर सुनील शर्मा पर निशाना साधते हुए उनको टिकट देने पर नाराजगी जताई है।

tharur.png

कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने दी सफाई

जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि मेरा ‘जयपुर डायलॉग्स’ यू ट्यूब चैनल के प्रबंधन से कभी भी कोई वास्ता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मैं सभी न्यूज चैनल्स और यूट्यूब चैनल्स पर अक्सर कांग्रेस दर्शन अनुसार समावेशी भारत निर्माण पर पैनलिस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाता हूं। इसी क्रम में जयपुर डायलॉग यूट्यूब चैनल ने कुछ सामाजिक मुद्दों पर मुझे विभिन्न प्रश्नों पर कांग्रेस के विजन के अनुसार बोलने को बुलाया था और वहां भी मैंने यथा योग्य भारत की उद्दात परंपरा की पैरोकारी और सदैव धार्मिक संकीर्णता का डटकर विरोध किया है।


सुनील शर्मा ने कहा कि जयपुर डायलॉग फोरम (इसका यूट्यूब के स्वामित्व से कोई लेना-देना नहीं है) की डाइरेक्टरशिप के बारे में कतिपय लोग अपने निहित स्वार्थ के चलते अफवाह उड़ा रहे है जिससे मैं काफी समय पहले अलग हो चुका हूं। जहां तक मेरा और मेरे परिवार का संबंध है तो यह बताना समीचीन होगा कि मेरे पिता आचार्य पुरुषोत्तम उत्तम और मेरे ज्येष्ठ भ्राता स्वर्गीय सुरेश शर्मा ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस की सेवा में लगाया था और मैं भी 1981 से अब तक निरंतर कांग्रेस पार्टी का सदस्य बना हुआ हूं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की इस लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पर शशि थरूर का विरोध, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो