हर वर्ग हो रहा ठगी का शिकार
जालसाज युवा, बुजुर्ग, व्यापारी, सरकारी व प्राइवेट नौकरी करने वाले, महिला-पुरुष सभी तरह के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि हर वर्ग के लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। यह भी पढ़ें
सड़कों पर गड्ढे, हिचकोले खा रही जिंदगी: कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे लोग, बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा
यों बनाते शिकार
जालसाज सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लुभावने वीडियो व संदेश देकर लोगों को जुड़ने के लिए आकर्षित करते हैं। शेयर मार्केट में 1 लाख रुपए के कुछ दिन में ही 5. 10 लाख रुपए हो जाने का झांसा देते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लिंक शेयर करते हैं। इन लिंक के जरिये निवेश करवाकर ठगी करते हैं। शेयर मार्केट के नाम पर ठगी के एक-दो मामले थाने में रोज आ रहे हैं।अधिकृत प्लेटफॉर्म पर करें ट्रेडिंग
आजकल लोग सोशल मीडिया या किसी अनजान ऐप के जरिये ट्रेडिंग करने लगते हैं, जिससे ठगी का शिकार हो जाते हैं। लोगों को रकम निवेश करने से पहले, जिस प्लेटफॉर्म ऐप के जरिए पैसा लगा रहे हैं, उसकी तस्दीक कर लेनी चाहिए। सरकार व भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से अधिकृत ऐप के जरिये ही निवेश करें, ताकि तगी का शिकार होने से बच सकें। किसी के पास आगे बढ़कर निवेश करवाने के लिए फोन आता है, तो समझ लें कि वो साइबर जालसाज है। स्पॉन्सर ऐप से बचें। ऐसे ऐप व फोन करने वालों की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दें। –कैलाश बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर कमिश्नरेट