आमेर स्थित शिला माता मंदिर में पुजारी बनवारी लाल शर्मा के सान्निध्य में अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना हुई। माता को विशेष भोग लगाने के साथ ही मनमोहक फूलों से शृंगार कर नवीन जरी की पोशाक धारण करवाई गई। माता के दर्शन के लिए दिनभर भक्तों की कतार लगी रही। झालाना स्थित काली माता मंदिर, सांगानेरी गेट स्थित काली माता मंदिर, मानबाग स्थित राज राजेश्वरी माता मंदिर में भी भक्तों का तांता नजर आया। कनक घाटी स्थित मनसा माता मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में घट स्थापना हुई।
ब्रह्म मुहूर्त में हुई घटस्थापना
दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर में सुबह घट स्थापना के साथ ही माता के दर्शन खुले। महंत महेन्द्र भट्टाचार्य के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर घट स्थापना की गई। भक्त माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। नवरात्र में पहले दिन शैल पुत्री के रूप में माता की पूजा की गई ।
दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर में सुबह घट स्थापना के साथ ही माता के दर्शन खुले। महंत महेन्द्र भट्टाचार्य के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर घट स्थापना की गई। भक्त माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। नवरात्र में पहले दिन शैल पुत्री के रूप में माता की पूजा की गई ।