जयपुर

नौ दिन तक बहेगी देवी भक्ति की बयार, शारदीय नवरात्र में घर-घर होगी घट स्थापना, क्या रहेगा शुभ मुहूर्त, जानने के लिए पढें

29 को नवमी व 30 को मनाया जाएगा दशहरा

जयपुरSep 20, 2017 / 06:58 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर . मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो जाएंगे। इस बार नवरात्र बिना किसी घटत-बढ़त के पूरे नौ दिन चलेंगे। पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाएगी। घर-घर में घट स्थापना की जाएगी। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। मंदिरों में नवाहपारायण, रामचरितमानस, दुर्गा सप्तशती आदि के पाठ किए जाएंगे। वहीं शहरभर में गरबा और डांडिया की धूम रहेगी।
 

यह भी पढें : गोपालपुरा बायपास : राह सुगम करने के लिए चले बुलडोजर, भरी आंखें, टूटते गए निर्माण


शिला माता मंदिर में घटस्थापना
आमेर स्थित शिला माता मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना सुबह 6.21 बजे की जाएगी। दर्शन के लिए पट सुबह 7.30 बजे खुलेंगे। दोपहर 12.30 से 4 बजे तक पट मंगल रहेंगे। वहीं 26 सितम्बर को छठ का मेला भरेगा। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
 

यह भी पढें : इस बार जयपुर में दीवाली पर कम नजर आएंगी पटाखों की दुकानें!

 

वहीं राजापार्क, पंचवटी सर्किल स्थित वैष्णो माता मंदिर में सुबह 6.20 बजे घट स्थापना की जाएगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष भाटिया ने बताया कि सुबह 8.15 बजे घट स्थापना के बाद दर्शन के लिए पट खुल जाएंगे। साथ ही भक्तों में प्रसादी वितरण होने लगेगा। दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक पट मंगल रहेंगे। इसके साथ ही कनक घाटी स्थित मनसा माता मंदिर, रुद्रघंटेश्वरी मंदिर सहित माता के अन्य मंंदिरों में भी घट स्थापना की जाएगी।
 

यह भी पढें : जिन कर्मचारियों के घर में शौचालय नहीं, उनका रुकेगा वेतन


29 सितम्बर को नवमी व 30 को दशहरा
29 सितम्बर को नवमी व 30 को दशहरा मनाया जाएगा। वहीं ज्योतिषियों के अनुसार नौ में से सात दिन शुभ संयोग रहेंगे। 22 सितम्बर को राजयोग, 23 को सर्वार्थ सिद्धी व रवि योग ?, 25 को रवि व सर्वार्थ सिद्धी योग, 26, 27 व 29 को रवि योग रहेगा। इन दिनों में नए कार्यों की शुरुआत करना शुभ फलदायी रहेगा। खरीदारी के लिहाज से भी नवरात्र शुभ रहेंगे।
 

यह भी पढें : राहत की खबर : छोटी चौपड़ पर जल्द बदलेगी यातायात व्यवस्था


नवरात्र स्थापना का शुभ मुहूर्त
— द्विस्वभाव कन्या लग्न व शुभ का चौघडिया : सुबह 6.18 बजे से 7.49 बजे तक
– अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11.56 बजे से 12.44 बजे तक
– चर व लाभ पूर्वाध का चौघडिया : सुबह 10.50 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक

Hindi News / Jaipur / नौ दिन तक बहेगी देवी भक्ति की बयार, शारदीय नवरात्र में घर-घर होगी घट स्थापना, क्या रहेगा शुभ मुहूर्त, जानने के लिए पढें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.