शिला माता मंदिर में घटस्थापना
आमेर स्थित शिला माता मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना सुबह 6.21 बजे की जाएगी। दर्शन के लिए पट सुबह 7.30 बजे खुलेंगे। दोपहर 12.30 से 4 बजे तक पट मंगल रहेंगे। वहीं 26 सितम्बर को छठ का मेला भरेगा। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
29 सितम्बर को नवमी व 30 को दशहरा
29 सितम्बर को नवमी व 30 को दशहरा मनाया जाएगा। वहीं ज्योतिषियों के अनुसार नौ में से सात दिन शुभ संयोग रहेंगे। 22 सितम्बर को राजयोग, 23 को सर्वार्थ सिद्धी व रवि योग ?, 25 को रवि व सर्वार्थ सिद्धी योग, 26, 27 व 29 को रवि योग रहेगा। इन दिनों में नए कार्यों की शुरुआत करना शुभ फलदायी रहेगा। खरीदारी के लिहाज से भी नवरात्र शुभ रहेंगे।
नवरात्र स्थापना का शुभ मुहूर्त
— द्विस्वभाव कन्या लग्न व शुभ का चौघडिया : सुबह 6.18 बजे से 7.49 बजे तक
– अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11.56 बजे से 12.44 बजे तक
– चर व लाभ पूर्वाध का चौघडिया : सुबह 10.50 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक