ऐसे शनि दोषों को दूर करने शनिवार को शनिदेव की पूजा सर्वश्रेष्ठ रहती है. प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। रुद्राक्ष की माला से ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें। शनिदेव को नीले रंग के पुष्प अर्पित करें। शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे जल अर्पित कर, वहां दीप प्रज्जवलित करें। शनिवार के दिन तांबे के कलश में जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार शनिवार के कुछ अन्य उपाय भी कारगर रहते हैं. शनिवार के दिन काला कपड़ा, लोहे के बर्तन, काले तिल, कंबल आदि का दान करें। आटा, काले तिल, शक्कर का मिश्रण तैयार कर हर शनिवार चीटियों को डालें। शनिवार के दिन बंदरों को गुड-चना खिलाएं। शनिवार को एक कटोरी में तेल लेकर उसमें चेहरा देखें. इसके बाद किसी दरिद्र व्यक्ति को उस तेल का दान करें।