14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी बोगी को आग के हवाले करना चाहता था शाहरुख…

केरल ट्रेन कांड : शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Apr 11, 2023

पूरी बोगी को आग के हवाले करना चाहता था शाहरुख...

पूरी बोगी को आग के हवाले करना चाहता था शाहरुख...

नई दिल्ली. केरल में एक ट्रेन के कोच में आग की घटना को लेकर जांच एजेंसियाें का इसके आतंकी हमला होने का शक गहराता जा रहा है। केरल एसआइटी की जांच पर नजर रख रही एनआइए और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का मानना है कि आरोपी शाहरुख सैफी की ट्रेन के पूरे डी1 कोच में आग लगाने की योजना थी। एनआइए ने मामले की शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर एनआइए मामले की जांच अपने हाथ में ले सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के पीछे का मकसद पता लगाने के लिए दिल्ली और नोएडा में शाहरुख के जानकारों की जांच-पड़ताल करने की जरूरत है। यह पता लगाना भी जरूरी है कि क्या शाहरुख के किसी कट्टरपंथी संगठन से संबंध थे। एसआइटी अधिकारी दिल्ली और नोएडा में सैफी के परिचितों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं। उनके कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया जा रहा है। शाहरुख के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। उनके घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एनआइए के कोच्चि और चेन्नई के अधिकारियों ने हाल ही ट्रेन के उस डिब्बे की जांच की, जिसमें आगजनी हुई थी।

ज्वलनशील पदार्थ डालने को कबूला
शाहरुख ने पूछताछ में ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ डालने की बात कबूल की है। उसने बताया कि वह हमले को अंजाम देने वाला अकेला था। हालांकि एसआइटी अधिकारियों को संदेह है कि वह जानकारी छिपा रहा है। दिल्ली के शाहीन बाग निवासी शाहरुख सैफी को पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया था। उस पर ट्रेन में सह-यात्रियों को जलाने का आरोप है। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ झुलस गए थे।