scriptयौन उत्पीडन मामले में राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल को किया निलंबित… खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से जुड़ा है मामला | sexual harassment khelo india | Patrika News
जयपुर

यौन उत्पीडन मामले में राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल को किया निलंबित… खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से जुड़ा है मामला

sexual harassmentबेंगलूरु में 3 मई को संपन्न हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तकनीकी ऑफिशियल ने साथी महिला तकनीकी ऑफिशियल से की अश्लील हरकत, शिकायत के बाद कबड्डी महासंघ ने भी अफिशियल से भविष्य में करार न करने का निर्णय लिया

जयपुरMay 10, 2022 / 12:52 am

Satish Sharma

यौन उत्पीडन मामले में राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल को किया निलंबित... खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से जुड़ा है मामला

यौन उत्पीडन मामले में राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल को किया निलंबित… खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से जुड़ा है मामला

जयपुर। खेलों में अब तक कोचों की ओर से खिलाडिय़ों के यौन उत्पीडन के मामले सामने आए हैं लेकिन अब ताजा मामला साथी महिला तकनीकी आफिशियल से जुड़ा है। यह मामला है बेंगलूरु में हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का, जिसमें महिला तकनीकी ऑफिशियल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल को दोषी मानते हुए राजस्थान कबड्डी संघ ने उसे निलंबित कर दिया है और जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बना दी है। वहीं महासंघ ने भविष्य में उनसे कोई भी करार नहीं करने की घोषणा कर दी है।
ये है मामला
कबड्डी की तकनीकी महिला ऑफिशियल जो कि आंध्र प्रदेश से हैं ने 3 मई को कंपटीशन मैनेजर को दो पेज के पत्र में राजस्थान से आए तकनीकी आफिशियल के खिलाफ शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि दो मई की रात को वे किस तरह से उनके कमरे में आए और किस तरह से उन्होंने उसे छूने की कोशिश की और उसने उसके अंतरंग वस्त्रों के रंग पर टिप्पणी की साथ उसे चूमने तक की चुनौती दे डाली। पत्र में महिला ने लिखा की इस घटना के बाद वे बेहद आहत हैं और पूरी रात सो नहीं सकी और सुबह पत्र उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की।

6ef3f78f-4f51-4efe-b491-5849e593c64e_1.jpg
कबड्डी महासंघ और राजस्थान कबड्डी संघ ने की कार्रवाई
कबड्डी महासंघ और राजस्थान कबड्डी संघ ने इस पर तुरंत कार्रवाई की। 5 मई को जारी आदेश में कबड्डी महासंघ ने जहां राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल से भविष्य में किसी प्रकार के असाइनमेंट नहीं करने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान कबड्डी संघ ने 5 मई को एक आदेश जारी कर राजस्थान कबड्डी से जुड़े सभी फॉर्मेट, सभी पद और कोच सपोर्ट से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा तीन सदस्यीय जांच समिति भी बना दी है। जिसमें अजमेर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह सिनसिनवार को चेयरमैन बनाया गया है और कोटा जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी और जयपुर हाईकोर्ट की एडवोकेट मोनिका मिश्रा को समिति में शामिल किया गया है। यह समिति संघ को एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी।

यौन उत्पीडन मामले में राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल को किया निलंबित... खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से जुड़ा है मामला
पुलिस में भी शिकायत
मामले की शिकायत 4 मई को कर्नाटक के रामनगर जिले के हारोहाली पुलिस स्टेशन में कंपटीशन मैनेजर आरती बारी ने की है। इस शिकायत में उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जानकारी देने के साथ कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Jaipur / यौन उत्पीडन मामले में राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल को किया निलंबित… खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से जुड़ा है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो