कबड्डी महासंघ और राजस्थान कबड्डी संघ ने इस पर तुरंत कार्रवाई की। 5 मई को जारी आदेश में कबड्डी महासंघ ने जहां राजस्थान के तकनीकी ऑफिशियल से भविष्य में किसी प्रकार के असाइनमेंट नहीं करने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान कबड्डी संघ ने 5 मई को एक आदेश जारी कर राजस्थान कबड्डी से जुड़े सभी फॉर्मेट, सभी पद और कोच सपोर्ट से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा तीन सदस्यीय जांच समिति भी बना दी है। जिसमें अजमेर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह सिनसिनवार को चेयरमैन बनाया गया है और कोटा जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी और जयपुर हाईकोर्ट की एडवोकेट मोनिका मिश्रा को समिति में शामिल किया गया है। यह समिति संघ को एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी।
मामले की शिकायत 4 मई को कर्नाटक के रामनगर जिले के हारोहाली पुलिस स्टेशन में कंपटीशन मैनेजर आरती बारी ने की है। इस शिकायत में उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जानकारी देने के साथ कार्रवाई की मांग की है।